दिल्ली शराब घोटाला- 35 ठिकानों पर ईडी की रेड- तलाश रही क्लू

दिल्ली शराब घोटाला- 35 ठिकानों पर ईडी की रेड- तलाश रही क्लू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब नीति घोटाले को लेकर क्लू ढूंढने में लगी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने आज एक बार फिर से विभिन्न राज्यों के 35 ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की है। राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब और हैदराबाद में छापामार कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम में शराब घोटाले से जुड़े क्लू तलाश रही है।


शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमों ने राजधानी दिल्ली की शराब नीति घोटाले में एक बार फिर से दिल्ली के अलावा पंजाब एवं हैदराबाद के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमें शुक्रवार की सवेरे 35 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। उसी समय से प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापामार कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े सबूत जुटाने में लगी हुई है।

प्रवर्तन निदेशालय टीमों द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 500 से भी ज्यादा स्थानों पर रेड, महीने भर से सीबीआई एवं ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सुबूत ढूंढने के लिए चौबीसों घंटे लगे हुए हैं। लेकिन कुछ नहीं मिल रहा है। क्योंकि कुछ किया ही नहीं है।

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

epmty
epmty
Top