दिल्ली दंगा पीड़ितों के परिवारों के लिये केजरीवाल सरकार की तरफ से मदद का ऐलान

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा में पीड़ित परिवारों के मदद के लिए कई योजनाएं बनाई है। जो उन सभी व्यक्तियों के लिए है जिनका दिल्ली हिंसा में नुकसान हुआ है चाहे वो छोटा नुकसान हो या फिर बड़ा नुकसान हो। सभी को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेस के द्वारा दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने राहत की योजना बनाई है। मुझे आप सब के साथ और विश्वास की उम्मीद है ।

जिन लोगों ने दंगों को भड़काने का काम किया है, सब को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाएं। अगर कोई आम आदमी पार्टी वाला भी है तो उसे दोगुनी सज़ा दो। जिन लोगों ने दंगों को भड़काने का काम किया हैं, उनको उठाकर जेल में डालों ।देश की सुरक्षा पर राजनीति करना बंद करो ।


हिंसा में जान गवाने वालों के परिजनों को ₹10 लाख की क्षतिपूर्ति, घायलों को ₹2 लाख की क्षतिपूर्ति दिल्ली सरकार देगी ।दिल्ली सरकार की 'फरिश्ते स्कीम' को दंगों से प्रभावित लोगों के लिए भी लागू किया जाएगा। जिन जगहों पे कर्फ़्यू लगा है ऐसे इलाकों में लोगों को खाना पहुँचाने का कार्य भी दिल्ली सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top