रेस्टोरेंट की आड़ में चलता मिला डांस बार, 4 लड़कियों समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट के भीतर अवैध रूप से चलाए जा रहे डांस बार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार युवतियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली कि राजौरी गार्डन स्थित बीके दत्ता मार्केट में लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट में अवैध रूप से डांस बार का संचालन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पाते ही गठित की गई पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि वहां पर कुछ लड़कियां अश्लील हरकतें करते हुए डांस कर रही थी और रेस्टोरेंट में मौजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुये डांस कर रही लड़कियों में मस्त थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए द्वारका निवासी भावना शर्मा, उत्तम नगर निवासी प्रीत, रोहिणी निवासी ज्योति तथा जहांगीरपुरी की रितिका के अलावा आदर्श नगर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।
रेस्टोरेंट से हिरासत में लिए गए सभी लोगों को थाने लाया गया। जहां संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा कनॉट प्लेस स्थित मशहूर रेस्टोरेंट एवं पब के खिलाफ कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
