फोर्स तैनात कर जामिया नगर में लगाया कर्फ्यू -मोबाइल गैजेट्स बरामद

फोर्स तैनात कर जामिया नगर में लगाया कर्फ्यू -मोबाइल गैजेट्स बरामद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के शाहीन बाग इलाके समेत अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान मोबाइल फोन के साथ अन्य डिवाइस समेत कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जामिया नगर में कर्फ्यू लगाते हुए सेन्ट्रल फोर्स की तैनाती की गई है।

मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के शाहीन बाग स्थित ठिकाने समेत दिल्ली के कई अन्य स्थानों पर भी छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। शाहीन बाग में की गई छापामार कार्रवाई के बाद केंद्रीय पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी तथा प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा अनेक मोबाइल फोन एवं अन्य डिवाइस के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए गए हैं। छापामार कार्यवाही के दौरान शाहीन बाग इलाके से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तीस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। उधर प्रशासन द्वारा जामिया नगर में भारी फोर्स की तैनाती करते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज की गई छापामार कार्यवाही के काम को पहले राउंड में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से पूछताछ में मिले इनपुट के बाद अंजाम दिया गया है।

epmty
epmty
Top