गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा कोर्ट परिसर-पेशी पर आए व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली। कोर्ट परिसर में की गई फायरिंग से समूचा इलाका गोलियों की तडतडाहट से गूंज उठा। इस दौरान पेशी पर आए एक व्यक्ति की गोलियों की चपेट में आकर मौत हो गई है। कोर्ट परिसर में गोलियां चलने से पुलिस और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी दिल्ली की द्वारका कोर्ट परिसर में एक वकील अपने चेंबर कुछ मुवक्किलों के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान वहां पर पहुंचे एक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात फायरिंग की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अधिवक्ता और कई अन्य लोग अंदर चेंबर में मौजूद थे। इसी दौरान चेंबर में आए लोगों ने अंधाधुंध रूप से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आकर पेशी पर आया एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए व्यक्ति को उठाकर अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मरे व्यक्ति की पहचान उपकार के रूप में हुई है जो अधिवक्ता अरुण शर्मा के चेंबर के अंदर फायरिंग के बाद गोली लगने से घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि उपकार अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए द्वारका अदालत परिसर में मौजूद था। उसी दौरान एक अज्ञात आरोपी ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी और कोर्ट परिसर से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। जिसकी पहचान एक वकील के रूप में हुई है। हत्या के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल सका है।