देश में कोरोना की स्थिति में सुधार, सक्रिय मामले घटे

देश में कोरोना की स्थिति में सुधार, सक्रिय मामले घटे

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,822 नए मामले सामने आये हैं, जो इससे एक दिन पहले दर्ज हुए 8,306 मामलों के मुकाबले काफी कम है। इसी अवधि में 220 लोगों की जान गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 95,014 हो गई है। कोराेना संक्रमण के 6,822 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 48 हजार 383 हो गई है।

इस दौरान 10004 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 79 हजार 612 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 220 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 73 हजार 757 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.27 फीसदी, रिकवरी दर 98.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में 79 लाख 39 हजार 038 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 128 करोड़ 76 लाख 10 हजार 590 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 2,724 घटकर 41,386 हो गये है। राज्य में 5,833 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5086044 हो गयी है। इसी अवधि में 168 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41768 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 298 घटकर 10,528 रह गये है, जबकि 05 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141175 हो गया है। वहीं 811 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6487593 हो गयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top