राज्यसभा में कल हंगामे की घटना की निन्दा

राज्यसभा में कल हंगामे की घटना की निन्दा

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में कल विपक्षी दल के कुछ सदस्यों के महासचिव और रिपोर्टर की मेज पर चढ कर हंगामा करने की घटना को सदन का अपमान बताते हुए इसकी आज कड़ी निन्दा की ।

एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरु करते ही कल की घटना का उल्लेख किया मानसून सत्र के दौरान कुछ सदस्यों में प्रतिस्पर्धा की भावना पनपी है जो दुखद है। किसी भी पवित्र स्थान की अवमामना गलत है। मंदिर का गर्भगृह बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोकतंत्र में यह सदन भी एक मंदिर के समान है। यहां महासचिव और रिपोर्टर बैठते हैं। कल कुछ सदस्यों ने यहां गलत कार्य किया और सम्पत्ति को नुकसान पहुंचायी ।

उल्लेखनीय है कि कल विपक्षी दलों के सदस्य कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी मामले को लेकर हंगामा कर रहे थे । आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस की मौसम नूर, कांग्रेस के प्रतापसिंह बाजवा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शिवदासन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम ने महासचिव के मेज पर बैठकर जोरदार नारेबाजी की। ये सदस्य मेज भी बजा रहे थे। अन्य सदस्य शाेर गुल कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस के रिपुन बोरा, दीपेन्द्र हुड्डा और कांग्रेस के राजमणि पटेल भी मेज पर खडे हो गये थे।



epmty
epmty
Top