सीएम का ऐलान- राशन कार्डो पर दो माह मुफ्त राशन- ड्राईवरों को भी मदद

सीएम का ऐलान- राशन कार्डो पर दो माह मुफ्त राशन- ड्राईवरों को भी मदद

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार चारों तरफ अपना कहर बरपाते हुए लोगों को संक्रमित कर रही है। जिसके चलते बीते माह की 19 अप्रैल से राज्यभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकार के प्रतिबंधात्मक उपायों से गरीब लोगों की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जो लोग मेहनत मजदूरी कर या रेहडी-पटरी पर अपनी दुकान लगाकर परिजनों का पेट पाल रहे हैं, उन लोगों को दो वक्त की रोटी जुटानी भारी पड़ रही है। ऐसे हालातों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि राजधानी में रहने वाले सभी राशनकार्ड धारको को अगले 2 माह तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा।

मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में लगभग 72 लाख सभी राशन कार्ड धारको को अगले 2 महीनों के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को 2 माह तक मुफ्त राशन देने का यह मतलब नहीं है कि राजधानी में लाॅकडाउन 2 महीने तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वित्तीय हालातों के संकट से गुजर रहे गरीबों की मदद के लिए सरकार की ओर से उठाया गया कदम है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी टैक्सी और ऑटो चालकों को 5000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में देगी ताकि उन्हें इस वित्तीय संकट के दौरान थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे राजधानी के 165000 ड्राइवरों को घर के खर्चों में मदद मिलेगी।

epmty
epmty
Top