यूनिवर्सिटी में छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से कैंपस बंद-मचा हडकंप

यूनिवर्सिटी में छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने से कैंपस बंद-मचा हडकंप

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार अपना कहर बरपाते हुए तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

रविवार को जम्मू कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में शिक्षारत 13 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के रियासी जनपद के जिलाधिकारी ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के भीतर दर्जनभर से भी अधिक छात्र-छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद कटरा में मौजूद यूनिवर्सिटी के काकरयाल कैंपस को बंद कर दिया गया है। उधर बताया जा रहा है कि कर्नाटक के मंत्री बीसी नागेश कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने खुद स्वयं के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। मंत्री बीसी नागेश ने बताया है कि एहतियात के तौर पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रिकॉशन एवं दवाइयां ले रहा हूं। उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वह एहतियात बरतते हुए स्वयं की कोरोना की जांच अवश्य करा लें और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें।




epmty
epmty
Top