खूब जलाओ बिजली- सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली कर दी मुफ्त

खूब जलाओ बिजली- सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली कर दी मुफ्त

नई दिल्ली। सरकार की ओर से हर महीने उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त कर दी गई है। निर्धारित की गई यूनिट तक बिजली जलाने का अब उपभोक्ताओं को कोई खर्चा नहीं देना पड़ेगा।

शनिवार को झारखंड सरकार की ओर से राज्य के उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने का ऐलान किया गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार की ओर से इस बात की घोषणा करते हुए कहा गया है कि जो उपभोक्ता 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं उन्हें सरकार के इस ऐलान के बाद किसी तरह का कोई बिल नहीं चुकाना होगा। राज्य सरकार की कैबिनेट ने उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने के प्रस्ताव को लेकर अपनी सहमति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की ओर से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया गया था। जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से प्रतिमाह उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली पानी का तोहफा दिया जा रहा है।

झारखंड सरकार की ओर से आज हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने का ऐलान उन हालातों में किया गया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में जन सभाओं के दौरान जनता को मुफ्त की योजनाएं दिए जाना घातक बता रहे हैं।

epmty
epmty
Top