बंपर तबादले-तिहाड़ के 23 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के एक साथ ट्रांसफर

बंपर तबादले-तिहाड़ के 23 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के एक साथ ट्रांसफर

नई दिल्ली। राजधानी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदी द्वारा 200 करोड़ की फिरौती मांगे जाने का खुलासा होने पर इस मामले में कई जेल अधिकारियों के नाम सामने आने पर बड़ी मात्रा में तबादले किए गए हैं। तिहाड़ जेल के डीजी ने कार्यवाही करते हुए 23 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदी सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल से मांगी गई 200 करोड रुपए की फिरौती के मामले की जांच में कई अधिकारियों की संलिप्तता का खुलासा होने पर बड़ा एक्शन लिया गया है। डीजी ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को 23 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। तबादला किए गए डिप्टी सुपरिंटेंडेंट को एक जेल से दूसरी जेल या जेल मुख्यालय से दूर दूसरी जेल में भेजा गया है। डी जी द्वारा किए गए ट्रांसफर के मुताबिक डिप्टी सुपरिटेंडेंट अतुल शर्मा और जितेंद्र भार्गव को जेल नंबर 1 से ट्रांसफर करके जेल नंबर 11 और जेल नंबर 8/9 में भेजा गया है, जबकि सेंट्रल जेल नंबर 2 से प्रदीप शर्मा को जेल नंबर 13 में भेजा गया है। जेल नंबर 3 से 3 डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जेल नंबर 15, 12 और 14 में भेजा गया है। सेंट्रल जेल नंबर चार से भी दो डिप्टी सुपरिटेंडेंट अशोक और राजेंद्र को जेल नंबर 13 और 10 में स्थानांतरण किया गया है।

जबकि सेंट्रल जेल नंबर छह की एक लेडी डिप्टी सुपरिटेंडेंट को जेल नंबर चार का सीपीआरओ बनाया गया है। डिप्टी सुपरिटेंडेंट किरण, संजीव, बच्चा मांझी, एससी बत्रा, महेंद्र सुंद्रियाल, ऋषि कुमार, शिवानंद, एस केजी मूर्ति, रमन, हंसराज सिंह, अजय भाटिया, संजय गुप्ता, राजेश आदि का भी ट्रांसफर अलग-अलग जेलों में किया गया है।

यह ट्रांसफर स्वतंत्रता दिवस के दो दिन बाद 17 अगस्त को एक साथ किया गया है। जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि यह लगे कि जेल प्रशासन सख्त है, लेकिन यह सिर्फ दिखावे के लिए शायद की गई है, जबकिकुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो बरसों से एक ही जगह पदस्थापित हैं।



epmty
epmty
Top