शाहीन बाग में घुसे बुलडोजर- आगे लेटे लोग- विरोध में प्रदर्शन

शाहीन बाग में घुसे बुलडोजर- आगे लेटे लोग- विरोध में प्रदर्शन

नई दिल्ली। राजधानी के शाहीन बाग इलाके में नगर निगम के बुलडोजरों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। बुलडोजर को देखकर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया है। दो लोग जहां बुलडोजर के आगे लौट गए, वहीं कई लोग उसके ऊपर भी चढ गए। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। उधर एमसीडी का कहना है कि पालिका अपना काम करेगी। हमारे वर्कर और अधिकारी तैयार हैं। बुलडोजर भी मौके पर पहुंच चुके है।

सोमवार को नगर निगम के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ राजधानी के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे। बुलडोजरों को देखते शाहीन बाग इलाके में हड़कंप मच गया और कांग्रेस के लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए। बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में पहुंचे बुलडोजर के आगे जहां 2 लोग लेट गए, वहीं कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बुलडोजर के ऊपर ही सवार हो गए। फिलहाल बुलडोजर को लेकर शाहीन बाग इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कार्यवाही के विरोध में जहां कुछ लोग बुलडोजरों के आगे लेट गए, वहीं कई स्थानों पर लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पहले पुलिस फोर्स नहीं मिलने की वजह से सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने को लेकर संदेह बना हुआ था। लेकिन तकरीबन 10:30 बजे दिल्ली पुलिस की ओर से पुलिस बल मुहैया कराने पर रजामंदी दे दी गई। जिसके चलते 11:00 बजे के लगभग एमसीडी के अधिकारी बुलडोजरों को साथ लेकर शाहीन बाग की मुख्य सड़क पर पहुंच गए हैं। एमसीडी के मुताबिक आज शाहीन बाग इलाके में जी ब्लॉक से लेकर जसोला नहर और कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की ओर से शाहीन बाग इलाके में की जा रही अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी मौके पर पहुंचा हुआ है। एमसीडी के अधिकारी और पुलिस को अब लोगों को हटाकर अभियान को गति देने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

epmty
epmty
Top