बोले सीएम- नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन लगाये मास्क रखे सोशल डिस्टेंसिंग

बोले सीएम- नहीं लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन लगाये मास्क रखे सोशल डिस्टेंसिंग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के भीतर फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हमें डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है।

रविवार को कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद उसे मात देकर ठीक हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया कर्मियों के साथ रूबरू होते हुए आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि आज राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 22000 नए मामले सामने आ सकते हैं, क्योंकि रोजाना तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जो पूरी तरह से चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी 7 मई को इतने ही कोरोना संक्रमण के मामले आए थे। लेकिन उस दौरान 341 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें केवल 7 लोगों की मौत हुई है। पिछली बार राजधानी दिल्ली के 20000 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों से भरे हुए थे, लेकिन अभी तक केवल डेढ़ हजार बेड ही अस्पतालों के भीतर कोरोना संक्रमित मरीजों से भरे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा समय में चल रही तीसरी लहर में राहत की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से हमें डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी लोगों को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि हम सभी यदि मास्क पहनकर रखेंगे तो लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार भी लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती है और ना ही हमारी ऐसी कोई मंशा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली में फिलहाल पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा।




epmty
epmty
Top