सभाओं एवं रैलियों पर रोक-मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपए का जुर्माना

सभाओं एवं रैलियों पर रोक-मास्क नहीं पहनने पर 1000 रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए चल रहे पाबंदियों के दौर में सभी प्रकार की रैलियों, सार्वजनिक सभाओं एवं सामूहिक सभा करने पर रोक लगा दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 1000 रूपये का जुर्माना सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

रविवार को तेलंगाना सरकार की ओर से राज्य के भीतर होने वाली सभी प्रकार की रैलियों एवं सार्वजनिक सभाओं के अलावा सामूहिक सभाओं के आयोजन पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए बिना मिलने वाले व्यक्ति से एक हजार रुपये का जुर्माना सख्ती के साथ लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम, फरीदाबाद और 3 अन्य जनपदों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए गए हैं । सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकारी और निजी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी ही होनी चाहिए। सरकार की ओर से लगाई गई यह पाबंदियां आगामी 12 जनवरी तक लागू रहेंगी। उधर राजधानी दिल्ली में ओमिक्राॅन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में 50 फीसदी का भारी इजाफा दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को 2716 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।



epmty
epmty
Top