झूमकर बरसे बदरा-कई इलाकों में लगा जाम- अगले तीन दिन भारी बारिश..

झूमकर बरसे बदरा-कई इलाकों में लगा जाम- अगले तीन दिन भारी बारिश..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में सवेरे के समय हुई बारिश से जहां मौसम खुशगवार हो गया है, वही बारिश के चलते कई इलाकों में पैदा हुई जलभराव की स्थिति से इलाके में जाम के हालात बन गए हैं। अक्षरधाम मंदिर से लेकर सराय काले खां तक लगे जाम की वजह से नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर पहुंचने में दिक्कतें हो रही है।

बुधवार की सवेरे राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बादल झूमकर बरसे हैं, जिससे मौसम पूरी तरह से खुशगवार हो गया है और लोगों को एसी चलाने की फिलहाल जरूर महसूस नहीं हो रही है। लेकिन झमाझम बारिश से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में जल भराव हो जाने से स्थानीय लोगों के साथ उस इलाके से होकर गुजरने वाले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में लगे जाम की वजह से सवेरे अपने काम धंधे पर जा रहे लोगों का समय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे बने हैं कि अक्षरधाम मंदिर से लेकर सराय काले खां तक लगे जाम में सैकड़ो वाहनों के पहिए जहां के तहां थमें दिखाई दे रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के यह हालत उस समय उत्पन्न हुए हैं जब बारिश रुकने के बाद जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में आड़ी तिरछी गाड़ी लेकर जा रहे लोगों ने सामने से आ रही गाड़ी का रास्ता बाधित कर दिया। लोगों की इस नासमझी की वजह से लगे जाम का दंश अन्य लोगों को भी अब बुरी तरह से झेलना पड़ रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top