गजब-पुलिस में भी फर्जीवाड़ा-स्वॉट टीम प्रभारी के घर का पता फर्जी

गजब-पुलिस में भी फर्जीवाड़ा-स्वॉट टीम प्रभारी के घर का पता फर्जी

नई दिल्ली। गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर की स्वॉट टीम द्वारा 25 लाख रुपए और एक क्रेटा कार रिश्वत में लेकर एटीएम हैकर को छोड़ने के मामले में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। जिस पते पर नोएडा पुलिस स्वॉट टीम प्रभारी को नोटिस की तामील कराने के लिए गई थी। स्वॉट प्रभारी की ओर से विभाग को दिया गया वह पता फर्जी पाया गया है।

दरअसल गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस कमिश्नर की स्वॉट टीम की ओर से 25 लाख रुपए और एक क्रेटा गाड़ी लेकर एटीएम हैकर मेहराज को छोड़ने वाले स्वॉट टीम और उनकी टीम के ऊपर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर द्वारा कार्यवाही करते हुए टीम को भंग कर प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था। इस मामले की जांच करने वाली टीम स्वॉट टीम प्रभारी द्वारा दिए गए घर के पते पर नोटिस देने के लिए गई थी। लेकिन स्वॉट टीम प्रभारी की ओर से विभाग में दर्ज कराया गया घर का पता फर्जी निकला। अब जांच करने वाली टीम स्वॉट टीम प्रभारी के निवास को खोजने का काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नोएडा पुलिस द्वारा जहां आरोपियों की बर्खास्तगी करने के साथ लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है। वहीं अब गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार किए गए मुलजिमों के मुकदमे की विवेचना करते हुए स्वॉट टीम प्रभारी की किसी भी समय गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस की इसी मंशा को भांपकर शायद स्वॉट टीम प्रभारी अपने परिवार के साथ भूमिगत हो गए हैं।

epmty
epmty
Top