सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें,मॉल और रेस्टोरेंट-CM ने किया ऐलान

सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें,मॉल और रेस्टोरेंट-CM ने किया ऐलान

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से अब हम धीरे-धीरे उभर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब अपने न्यूनतम स्तर पर लगभग पहुंच चुकी है और लॉकडाउन से भी धीरे-धीरे अब राहत मिलती जा रही है। लॉकडाउन से राहत देने का फैसला सरकार अब धीरे-धीरे करती जा रही है। ताजा फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है जहां पर सोमवार को जिम को छोड़कर सभी दुकानें मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की एक्टिविटी शुरू करने का आदेश दिया है।

केजरीवाल ने कहा है कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो उस पाबंदियां फिर से लागू कर दी जाएगी। अब दिल्ली में सोमवार से शॉपिंग मॉल्स और बाजार के लिए ऑड इवन फार्मूला खत्म हो गया है। कल से 1 हफ्ते तक हर रोज सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत होगी लेकिन अभी सिर्फ 50% सीटिंग कैपेसिटी ही होगी। हालांकि यह एक हफ्ते की ट्रायल बेसिस पर है। अगर मामले बढ़ते हैं तो फिर पाबंदियां लगा दी जाएगी। सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी बाकी कर्मचारी 50% अक्षमता के साथ काम करेंगे। प्राइवेट ऑफिस इसमें 50% कैपेसिटी के साथ 9:00 से 5:00 तक काम करेंगे। हालांकि ज्यादा से ज्यादा work-from-home की कोशिश होगी। मार्केट खुल सकेंगे लेकिन 1 हफ्ते में 1 दिन में एक ही वीकली मार्केट को खोलने की इजाजत होगी।

epmty
epmty
Top