ओमिक्रॉन के बाद अब नए स्वरूप डेल्टाक्रॉन की आमद-यहां मिला नया वैरीएंट

ओमिक्रॉन के बाद अब नए स्वरूप डेल्टाक्रॉन की आमद-यहां मिला नया वैरीएंट

नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण ने विश्व के सभी देशों के लोगों के साथ सरकारों की नींद उड़ाकर रख रखी है। बार-बार रूप बदलकर आ रहा कोरोना लोगों को अपनी गिरफ्त से छुटकारा देने के लिए तैयार नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर में भारत समेत समूची दुनिया को बुरी तरह से प्रभावित करने वाले डेल्टा वेरिएंट से उबरने के बाद इस समय समूचा विश्व ओमिक्रॉन के खतरे से जूझ रहा है। लेकिन इन सबके बीच कोरोना ने एक बार फिर से नया रूप धारण करते हुए अपने डेल्टाक्रॉन स्वरूप की आमद दर्ज करा दी है।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि साइप्रस में कोरोना वायरस का एक और नया वैरीअंट डेल्टाक्रॉन निकलकर सामने आया है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि डेल्टाक्रॉन का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वेरिएंट के समान है, साथ ही इसमें आामिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी है। इसलिए इसे डेल्टाक्रॉन के नाम से नवाजा गया है। कोरोना संक्रमण के ताजातरीन स्वरूप डेल्टाक्रॉन को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह चिंता की बात नहीं है। कुल मिलाकर साइप्रस में लिए गए 25 नमूनों में ओमिक्रॉन के 10 म्यूटेशन पाए गए हैं। जेरूसलम पोस्ट ने साइप्रस मेल का हवाला देते हुए बताया है कि इन नमूनों में से 11 ऐसे लोगों के थे जो वायरस के कारण अस्पताल के भीतर भर्ती थे, जबकि 14 लोगों के नमूने सामान्य आबादी में रहने वाले लोगों के लिए गए थे। साइप्रस विश्वविद्यालय जैव प्रौद्योगिकी एवं आणविक वॉयरोलॉजी की प्रयोगशाला के प्रमुख ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच म्यूटेशन की फ्रीक्वेंसी अधिक थी और यह नए वेरिएंट और अस्पताल में भर्ती होने के बीच संबंध की ओर इशारा करता है।




epmty
epmty
Top