परीक्षा पे चर्चा कर PM ने छात्रों को तनाव दूर करने का दिया गुरू मंत्र

परीक्षा पे चर्चा कर PM ने छात्रों को तनाव दूर करने का दिया गुरू मंत्र

नई दिल्ली। कोविड़ संक्रमण के चलते पिछले 2 सालों से ऑनलाइन पेपर किया जा रहे थे। लेकिन इस वर्ष पीपीसी का आयोजन इस बार नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में फिर से ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। विद्यार्थियों को पढाई के प्रति प्रेरित करने के लिए 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के अनुसार पीपीसी 2022 को आयोजित किया गया है।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम कर विधार्थियों को पढाई के प्रति जागरूकर कर रहे है। पीएम का कहना है कि देश भर के स्कूल छात्र जो कि बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे है। ये कार्यक्रम विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर तनाव को दूर करने, परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने और परीक्षा को बोझ की तरह नहीं लेने जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछते है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी विद्यार्थियों के इन सवालों का प्रेरक उदाहरणों के साथ जवाब देते हैं और विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों को भी परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने जागरूक करते हुए कहा है कि अपने-अपने बच्चों के तनाव को दूर करें।

epmty
epmty
Top