अमूल के बाद इस डेरी के दूध के दामों में भी आया उबाल-बढी इतनी कीमतें

अमूल के बाद इस डेरी के दूध के दामों में भी आया उबाल-बढी इतनी कीमतें

नई दिल्ली। गुजरात की नामचीन दूध एवं दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल एवं पराग के बाद अब मदर डेयरी के दूध के लिए भी ग्राहकों को अपनी जेबें ढीली करते हुए बढ़ाई गई कीमत चुकानी होगी। मदर डेयरी की ओर से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है।

शनिवार को दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी मदर डेयरी की ओर से दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में आपूर्ति किए जाने वाले अपने दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि मदर डेयरी प्रबंधन की ओर से बढ़ाई गई दूध की यह नई कीमतें कल रविवार से प्रभावी हो जाएगी। मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि लागत में इजाफा होने की वजह से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी ने अमूल एवं पराग मिल्क फूडस द्वारा अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने के कुछ दिन बाद अपने दूध की कीमतें बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी दूध की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

epmty
epmty
Top