रोजगार मांग रहे युवाओेेें पर लाठियां बरसाने वाले ADM पर कार्यवाही शुरू

नई दिल्ली। रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठियां बजाना एडीएम को अब भारी पडने जा रहा है। हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी बजाने के एडीएम के के सिंह के कारनामे की जांच कर रही टीम ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया है कि लोकतंत्र में रहकर लाठीतंत्र से शासन नहीं चलाया जा सकता है। हाथ में तिरंगा लेकर एक अभ्यर्थी की पिटाई के मामले में जांच कमेटी ने एडीएम को दोषी करार दिया है।
रोजगार की मांग को लेकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ आंदोलन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पिछले दिनों एडीएम केके सिंह द्वारा लाठियां बजाने के मामले की जांच कर रही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में तिरंगा लिए एक अभ्यर्थी की पिटाई के मामले में एडीएम को अब दोषी करार दिया है। जांच कमेटी की ओर से कहा गया है कि घटनास्थल पर एडीएम द्वारा आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग किया गया है जो कि नहीं किया जाना चाहिए था। इतना ही नही जांच कमेटी ने एडीएम की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाथ में तिरंगा लिए छात्र प्रदर्शन कर रहा था तो उस समय उसकी पिटाई नहीं करनी चाहिए थी, बल्कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। जांच कमेटी में शामिल पटना के डीडीसी एवं एसपी सिटी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को सौंप दी है। रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने अब एडीएम को शोकाज जारी किया है।