दिल्ली में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत-कई घायल, रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली। 4 मंजिला इमारत के भरभराकर जमीन पर गिरने से चौतरफा कोहराम मच गया। इस हादसे में 2 लोग घायल होना बताए जा रहे हैं जबकि पहले की खबरों में तीन मजदूरों की मौत होना इस हादसे में बताया गया था।शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के आजाद नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत भरभराकर नीचे आ गिरी। हादसा होते ही इलाके में कोहराम मच गया। हादसे होते ही भाग दौड़कर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में इमारत के मलबे में दबे 2 मजदूर घायल होना बताए गए हैं। जबकि पहले की खबरों में बताया जा रहा था कि मलबे के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक 4 मंजिला इमारत के मलबे के नीचे अभी कुछ अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है।पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबा हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को खोजने में लगी हुई है।


