300 करोड़ घूस मामला-पूर्व राज्यपाल के आरोप की होगी सीबीआई जांच?

300 करोड़ घूस मामला-पूर्व राज्यपाल के आरोप की होगी सीबीआई जांच?

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के 300 करोड़ रूपए की घूस के दावों की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से की गई है, जिससे बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पिछले दिनों इस बात का दावा किया गया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एक नेता तथा अंबानी से जुड़ी फाइलों को मंजूरी के एवज में उन्हें 300 करोड रुपए की घूस देने का ऑफर किया गया था। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के इस दावे से राजनैतिक एवं प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई थी।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से अब सत्यपाल मलिक के घूस देने के ऑफर के आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की गई है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना था कि फाइल पास करने के लिए उन्हें 300 करोड रुपए का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करते हुए यह डील निरस्त कर दी थी। हालांकि इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि उस वक्त पीएम ने उनसे कहा था कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करें।

दरअसल राजस्थान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक की ओर से यह दावा करते हुए कहा गया था कि कश्मीर जाने के बाद मेरे पास 2 फाइलें आई थी। जिनमें से एक फाइल अंबानी से जुड़ी हुई थी और दूसरी आर एस एस से जुड़े एक अन्य व्यक्ति की थी जो पिछली महबूबा मुफ्ती एवं बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री थे।

epmty
epmty
Top