25 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 21 परियोजनाओं को आगामी दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन निर्धारित: मुख्य सचिव
लम्बित बाराबंकी एवं सीतापुर में घाघरा नदी के दांये तट पर एल्गिन ब्रिज के अपस्ट्रीम में तटबन्ध निर्माण की परियोजना, गण्डक नहर प्रणाली क्षमता पुर्नस्थापना परियोजना, रसिन बांध परियोजना एवं जमरार बांध परियोजना को जून, 2018 तक तथा ऊपरी गंगा नहर के किमी0 33.790 से किमी0 165.727 तक केे मध्य बैंक का उच्चीकरण एवं सेक्शन की पुर्नस्थापना की परियोजना (खण्ड की रीच किमी0 33.790 से किमी0 81.150 तक) एवं मेरठ शहर को 43 क्यूसेक (103 एम0एल0डी0) जनपद मेरठ को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु उ0प्र0 जल निगम मेरठ को जलापूर्ति को दिसम्बर, 2018 तथा भावनी बांध एवं बण्डई बांध परियोजना को मार्च, 2019 को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
लम्बित बाराबंकी एवं सीतापुर में घाघरा नदी के दांये तट पर एल्गिन ब्रिज के अपस्ट्रीम में तटबन्ध निर्माण की परियोजना, गण्डक नहर प्रणाली क्षमता...
0
- Story Tags
- RajeevKumar
- UTTARPRADESH
Next Story
epmty
epmty