डूटा चुनाव में वामपंथी फिर हावी, राजीव रे जीते

डूटा चुनाव में वामपंथी फिर हावी, राजीव रे जीते

नई दिल्ली। किरोड़ी मल कॉलेज के शिक्षक एवं नेता राजीव रे एक बार फिर दिल्ली विश्विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुन लिए गए है। डूटा के चुनाव में वामपंथियों की फिर से जीत हुई है।


दिल्ली विश्विद्यालय शिक्षक संघ के लिए हुए चुनाव के लिए आज सम्पन्न हुई मतगणना में वामपंथी नेता राजीव रे ने भारतीय जनता पार्टी समर्थित एनडीटीएफ उम्मीदवार एके भागी को 269 वोट से हरा दिया। दयाल सिंह कॉलेज के शिक्षक एके भागी को 3481 वोट मिले और इसके विपरीत राजीव रे को 3750 मत प्राप्त हुए। डूटा चुनाव में कुल वोट 7748 पड़े जिनमे 518 वोट रद्द हो गए। डूटा में लगातार छठी बार डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट का उम्मीदवार अध्यक्ष निर्वाचित हुआ। पिछले चुनाव में भी राजीव रे ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हराया था। कार्यकारिणी के चुनाव में पन्द्रह पदाधिकारी विजयी हुए, जिनमे एनडीटीएफ के चार, डीटीएफ और आड के तीन-तीन और इंटेक के दो उम्मीदवार जीते हैं। इस तरह वाम और कांग्रेस गठजोड़ का पलड़ा भारी रहा।



मतगणना के आधार पर मिरांडा कॉलेज की शिक्षक एवं डीटीएफ उम्मीदवार आभा देव हबीब सर्वाधिक 9057 मत प्राप्त करके निर्वाचित हुई। एनडीटीएफ के महेंद्र कुमार मीणा 8168 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। आदित्य नारायण मिश्र समूह (आड) के आलोक रंजन पाण्डेय 7002 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन समाजवादी नेता शशि शेखर चुनाव हार गए। कार्यकारिणी में चुनाव जीतनेवालों में विवेक चैधरी, प्रेमचंद, वीएस दीक्षित, राहुल कुमार, रविकांत, राजिंदर सिंह, जीतेन्द्र कुमार मीणा, तरुण कुमार गर्ग, उदयबीर सिंह, पप्पू मीणा और एलके मीणा शामिल है।

Next Story
epmty
epmty
Top