विवादित गाने को लेकर सिंगर वरुण बहार गिरफ्तार

विवादित गाने को लेकर सिंगर वरुण बहार गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। विवादित गाना गाने वाले सिंगर वरुण बहार को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। यूट्यूब पर 23 जुलाई को "जो न बोले जय श्री राम भेज दो उसको कब्रिस्तान" गाना यूट्यूब पर अपलोड किया था। जिसकी वजह से वह विवादों में आ गए और उनके खिलाफ पुलिस द्वारा दो समुदाय के बीच धर्म, नस्ल जन्मस्थान, भाषा आदि के आधार पर द्वेश बढ़ाने के आरोप में सेक्शन 153 A के तहत मामला दर्ज कर गया।

आपको बता दें वरुण बहार अपनी गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं ।उनके गानों में उत्तेजिता के साथ साथ उत्तेजित बोल भी पाए जाते हैं ।जब से वरुण ने यूट्यूब पर "जो न बोले जय श्रीराम भेज दो उसको कब्रिस्तान" वाला गाना अपलोड किया था तब से वह) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसीलिए विवादित गीत के बोलो को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एफ आई आर दर्ज कराई है। इससे पहले भी वरुण अपने कुछ गानों को लेकर कई बार विवादों में आ चुके हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गीत का इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड करने वाले को हिरासत में लिया गया है ।

वरुण बहार को पुलिस ने मनकापुर के बंदराह गांव से आज सुबह 3 बजे गिरफ्तार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top