PM के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक को अरेस्ट कर भेजा जेल
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।
जनपद सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर लोहार दक्षिण गांव के निवासी मोहम्मद अकबर की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। अकबर पुत्र सलीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को जब सोशल मीडिया पर वायरल किया तो उसे देखकर लोगों में असंतोष उत्पन्न हो गया और कई लोगों की भावनाएं आहत देखी गई। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस अफसरों को फोन कर मामले की जानकारी दी गई। इस संबंध में हेड कांस्टेबल देव प्रकाश दुबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई।
एसपी डॉक्टर विपिन मिश्रा ने बताया है कि व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक और प्रकाशित करने के संबंध में मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बहादुरपुर थाना धम्मौर को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों को सूचित करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।