भ्रष्टाचार पर योगी का प्रहार- करोड़ो के गबन में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार पर योगी का प्रहार- करोड़ो के गबन में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर की गई टेढ़ी नजर की चपेट में वाणिज्य कर विभाग का डिप्टी कमिश्नर आ गया है। तकरीबन ढाई करोड़ के गबन में भ्रष्टाचारी डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राज्य कर विभाग के उपायुक्त के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। तकरीबन ढाई करोड़ रुपए के गबन के मामले में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुन्नीलाल को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने बुधवार की देर रात तकरीबन ढाई करोड़ रुपए के गबन के आरोपी वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुन्नालाल को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा के हत्थे चढ़े मुन्नीलाल मौजूदा समय में लखनऊ स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय में हाईकोर्ट का कामकाज देख रहे थे। मुन्नीलाल की यह गिरफ्तारी वर्ष 2005 के दौरान बिजनौर में तैनाती के समय राज्य जीएसटी में गड़बड़ी करने के मामले में की गई है। योगी सरकार की ओर से भ्र्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई डिप्टी कमिश्नर की गिरफ्तारी के बाद कडी चौकसी के बावजूद भ्रष्टाचार के माध्यम से धन बटोरकर मालामाल होने के प्रयासों में लगे अफसरों के अब कान खडे हो गये है।

epmty
epmty
Top