रातो रात बनाई मजार पर इबादत शुरू- मचा हड़कंप - एसडीएम करेंगे जांच

मेरठ। पौराणिक महत्व के रामायण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में असामाजिक तत्वों द्वारा रातों-रात पुरातत्व विभाग की जमीन पर मजार बनवाते हुए वहां पर इबादत करनी शुरू कर दी गई। सरकारी जमीन को मजार के बहाने कब्जाने के चक्कर में लगे लोगों के मंसूबों की जानकारी जब विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने पौराणिक क्षेत्र में मजार बनाने का विरोध किया। हरकत में आए जिला प्रशासन ने अब पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है और इसका जिम्मा उप जिलाधिकारी को सौंप दिया है।
बृहस्पतिवार को रामायण एवं महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर के ऐतिहासिक टिल्ले पर जब कुछ लोगों को हाथ में अगरबत्ती और प्रसाद ले जाते हुए देखा गया तो वहां पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुरातत्व विभाग की जमीन पर मजार तैयार हुई मिली। जहां पर बाकायदा इबादत भी शुरू कर दी गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में सभी लोग मवाना एसडीएम के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर तमाम मामले से अवगत कराया।
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े अमित ढाका ने कहा है कि उन्हें इस मजार के बनने के संबंध में जानकारी मिली थी। तत्काल प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बगैर अनुमति के शरारती तत्वों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से मजार को बनवा दिया है। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव का कहना है कि हस्तिनापुर में पुरातत्व विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मजार बनाने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच में मजार गलत तरीके से निर्मित हुई मिली है। अब नियमानुसार इसे हटाया जाएगा।