जंगलराज-जमीन विवाद में महिला की टांग काटी- छत से फेंका

बदायूं। खेत की डोल को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसियों ने घर पर धावा बोलते हुए महिला की टांगों पर धारदार हथियार से प्रहार किया और घायल अवस्था में उसे छत से नीचे फेंक दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गई महिला की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
शुक्रवार को बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव देवपुरा में ड्राइवरी का काम करने वाले प्रदीप के मकान पर पड़ोसियों ने धावा बोल दिया। माल लेकर कानपुर गए ड्राइवर की गैरमौजूदगी में घर में घुसे हमलावरों ने छत के रास्ते पहले एक व्यक्ति को घर के भीतर भेजा, जिसने मकान का मुख्य दरवाजा खोला। इसके बाद सभी हमलावर प्रदीप के घर में दाखिल हो गए और छत पर बने कमरे में सो रही उसकी पत्नी सुनीता के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया पड़ोसियों ने धारदार हथियार से महिला की टांग काटने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर पड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी हमलावरों द्वारा हाथापाई की गई और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। घायल हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खेत और प्रदीप के खेत पास पास हैं। खेत की मेड को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।