30 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पटवारी को किया गिरफ्तार

30 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पटवारी को किया गिरफ्तार

नांदेड। महाराष्ट्र में नांदेड़ तालुका के सज्जा-चिकाली गांव में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नगर इकाई ने बुधवार को जिले की एक महिला पटवारी को एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, कथित आरोपी सोनाली काकड़े ने शिकायतकर्ता से अपने पिता की भूमि पर नामांकित व्यक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इस पर शिकायतकर्ता ने ब्यूरो की नगर इकाई के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच की और पाया कि सुश्री काकड़े ने वास्तव में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

जिसके बाद एसीबी ने आज पटवारी के खिलाफ भाग्यनगर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब आगे की जांच जारी है।

वार्ता




epmty
epmty
Top