महिला सांसद को पिलाई नशीली दवा- किया यौन उत्पीड़न- वीडियो वायरल

महिला सांसद को पिलाई नशीली दवा- किया यौन उत्पीड़न- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। नाइट आउट के लिए निकली महिला संसद को नशीली दवा पिलाने के बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया। सुबह-सुबह थाने पहुंची महिला सांसद ने पुलिस ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड लेबर पार्टी की सांसद ब्रिटनी लाउगा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि जब वह मध्य क्वींसलैंड शहर येपून मैं नाइट आउट के लिए निकली थी तो इस दौरान पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया गया।

महिला संसद का कहना है कि अस्पताल में हुए टेस्ट के दौरान मेरे शरीर में नशीली दवाइयों की पुष्टि हुई है, जबकि मैंने नशीली दवाइयां का सेवन नहीं किया था। महिला सांसद ने कहा है कि उनके द्वारा अपनी आपबीती साझा करने के बाद शहर की कई महिला उनके पास पहुंची है, जिन्होंने मेरी तरह की ऐसी घटनाओं का सामना किया था।

उन्होंने कहा है कि यह किसी के भी साथ हो सकता था, हममें से कई लोग एक साथ ऐसा ही होता है, जबकि यह किसी भी अवस्था में ठीक नहीं है। महिला सांसद ने कहा है कि हमें नशे अथवा हमले के जोखिम के बगैर अपने शहर में सामाजिक मेलजोल का आनंद लेने के लिए सक्षम होना चाहिए।

epmty
epmty
Top