जमीन के लिये खूनी संघर्ष में सिर में रॉड लगने से महिला की हुई मौत

जमीन के लिये खूनी संघर्ष में सिर में रॉड लगने से महिला की हुई मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में लोहे के रॉड से सिर में चोट लगने से महिला की मौत हो गई जबकि दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिपराघाट पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पिपराघाट बूटन टोला निवासी दो पक्षों में काफी दिनों से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर आज दोपहर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी। इस दौरान लोहे की रॉड से सिर में गंभीर चोट लग जाने ललमुनिया देवी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो सगे भाई जवाहिर और बृजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवरही लाया गया, जहां से दोनों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एसओ सेवरही आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top