इश्क में शादी का जब बना दबाव तो आशिक़ ने कर दिया ख़ौफ़नाक क़त्ल

नई दिल्ली। उसे नहीं मालूम था कि जिस शख्स से हो इश्क कर रही है वही एक दिन उसका खौफनाक तरीके से कत्ल कर देगा। मुंबई की एक लड़की ने इश्क में दिल्ली आकर अपने प्रेमी के साथ रहना शुरू करने के बाद जब शादी का दबाव बनाया तो आशिक़ ने उस लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया। आज दिल्ली पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में एक कंपनी में कॉल सेंटर में जॉब करती थी। इसी जॉब के दौरान श्रद्धा वाकर की मुलाकात एक युवक आफताब अमीन से हुई। दोनों के बीच मुलाकात बढ़ी तो एक दूसरे को दोनों पसंद भी आने लगे। इस बीच दोनों ने लिव - इन - रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया।
जब श्रद्धा वाकर के परिवार को इन दोनों के रिश्ते की जानकारी हुई तो बताया जाता है उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन आफताब के इश्क में अंधी श्रद्धा वाकर ने मुंबई छोड़कर दिल्ली में रहना शुरू कर दिया। मई महीने के बाद से जब श्रद्धा वाकर का अपने परिवार से संपर्क बिल्कुल बंद हो गया, तब उसके पिता विकास वाकर ने अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी। जब उसके पिता को उसका सुराग नहीं लगा तो उसने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस सिस्टम से श्रद्धा वाकर और आफताब के नंबर की जांच पड़ताल की तो थाना महरौली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आफताब ने पुलिस को जो बताया वह काफी चौंकाने वाला था। आफताब के मुताबिक श्रद्धा और उसके बीच शादी को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। आफताब लिव - इन - रिलेशनशिप में तो रहना चाहता था लेकिन श्रद्धा से शादी के सवाल पर उसका इनकार था। जब श्रद्धा ने ज्यादा दबाव बनाया तो 18 मई को आफताब ने धारदार हथियार से श्रद्धा की हत्या कर डाली और उसके कई टुकड़े करके दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। अब पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर जंगल से कुछ हड्डियां बरामद की है। बाकी की पूछताछ आफताब से जारी है।