शादी समारोह से घर लौटे तो फंदे पर लटका मिला युवक का शव

शादी समारोह से घर लौटे तो फंदे पर लटका मिला युवक का शव

उन्नाव। जनपद की गंगाघाट कोतवाली इलाके के परिजन शादी समारोह से वापस लौटे तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर नई बस्ती में रहने वाला व्यक्ति के परिजन मांगलिक प्रोग्राम में गये हुए थे। बीती रात परिजनों के कार्यक्रम में जाने के बाद सुनील नाम का युवक घर पर अकेला था। इसी दौरान सुनील ने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। जब परिजन शादी समारोह से वापस लौटे तो उन्हें सुनील का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसे देखकर परिजनों की पैरों तले की जमीन खिसक गई। रोने की आवाजें सुनकर पडोसी वहां पर इकट्ठा हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top