बुर्का पहनकर महिला टॉयलेट में घुसा इंजीनियर- बना रहा था शॉर्ट फिल्म

कोचिंग। बुर्का पहनकर लुलु मॉल के भीतर पहुंचे इंजीनियर ने वहां पर कपड़े बदल रही एवं शौच क्रिया से निवृत्त हो रही महिलाओं की शॉर्ट फिल्म रिकॉर्ड करने के लिए वहां पर हिडेन कैमरा फिट करना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने शक होने पर इंजीनियर को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को बुलाकर उसके हाथों में सौंप दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कोच्चि के लुलु मॉल के महिला टॉयलेट के भीतर युकक द्वारा महिलाओं की शॉर्ट फिल्म बनाने का इंतजाम करने का होना बताया जा रहा है।
शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीटेक का 23 वर्षीय छात्र बुर्का पहनकर लुलु मॉल के महिला टॉयलेट के भीतर घुस गया और उसने अपने मोबाइल फोन को वहां पर रखे बॉक्स में महिलाओं की गुप्त रूप से फिल्म बनाने के लिए उसे दरवाजे के पास रख दिया। युवक की हरकतों पर जब लुलु मॉल के सुरक्षा कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला टॉयलेट के दरवाजे में कैमरा फिट कर रहे इंजीनियर को दबोच लिया।
मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में स्वयं को बीटेक का छात्र अभिमन्यु बताया है। पुलिस ने अभिमन्यु के फोन के साथ-साथ इस घिनौने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया बुर्का भी जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला टॉयलेट के भीतर कैमरा लगाते हुए पकड़े गए युवक के संबंध में और अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने के प्रयासों में जुटी हैकी क्या युवक इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है या नहीं।