BJP को लेकर दो भाईयों में जंग- विरोध पर छोटे की गोली..

BJP को लेकर दो भाईयों में जंग- विरोध पर छोटे की गोली..

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ नजदीकी का विरोध छोटे भाई को बुरी तरह से भारी पड़ गई है। भाजपा नेताओं के साथ रहने का विरोध करने पर बड़े भाई ने कनपटी पर गोली मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को कानपुर के जूही थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिवार के मुताबिक हत्या की इस वारदात को मृतक युवक के बड़े भाई आरजू ने अंजाम दे दिया है क्योंकि आरजू भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ रहता था और छोटा भाई इसका विरोध करता था।

परम पूर्वा पुलिस चौकी के पास जामा मस्जिद वाली रोड पर रहने वाले अमजद खान का बेटा अदनान खान एवं आरजू सोमवार की रात मकान की छत पर सो रहे थे। मंगलवार को जब दिन निकला तो अचानक से मकान के ऊपर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

परिवार के लोग जल्दबाजी में ऊपर की तरफ भागे। इसी दौरान आरजू आराम से नीचे उतरता हुआ आया और बाहर चला गया। छत पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा कि अदनान का लहूलुहान हुआ शव वहां पर पड़ा है। उसके सिर में एक बड़ा घाव था।

अदनान की उस समय सांसे चल रही थी। पड़ोसियों की मदद से परिवार के लोग अदनान को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलते ही डीसीपी रविंद्र कुमार, एडीसीपी अंकित शर्मा थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया है कि परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे भाई की हत्या करके भागा युवक भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ था। उसकी इस बात का परिवार के लोग विरोध करते थे। जिसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




epmty
epmty
Top