फिर भड़क उठी हिंसा- एमएलए का घर जलाया- सौ घरों में लगाई आग

फिर भड़क उठी हिंसा- एमएलए का घर जलाया- सौ घरों में लगाई आग

नई दिल्ली। हिंसा की घटनाओं में झुलस रहे मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। कुछ लोगों ने एक सैकड़ा लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया। आग की चपेट में आने वाले घरों में कांग्रेस एमएलए का आवास भी शामिल है। दंगाई के हौसले इस मुकाम तक पहुंच गए हैं कि उन्होंने बीएसएफ की पोस्ट पर मोर्टार से भी हमला किया है। सोमवार को मणिपुर के काकचिंग जिले में एक बार फिर से हिंसा की घटनाएं भड़क उठी है। सेंरों गांव में इकट्ठा हुए कुछ लोगों ने एक सैकड़ा घरों को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी की चपेट में कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का घर भी आ गया है।

मणिपुर के भीतर पिछले महीने की 3 मई से मेतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच निरंतर झड़प का सिलसिला चल रहा है, जिसके चलते सरकार को कर्फ्यू का सहारा लेते हुए लोगों के खिलाफ बल पूर्वक कार्य कार्रवाई करनी पड़ी है। अफसरों के मुताबिक कुछ लोग रविवार की देर शाम काक्चिंग जिले के सेरो गांव में पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस विधायक रंजीत के घर में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी। तोड़फोड़ और आगजनी की इस वारदात में एमएलए और उसके परिजन किसी तरह से सुरक्षित बच गए हैं।

हिंसक भीड़ में एमएलए के मकान के अलावा तकरीबन 1 सैकड़ा लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया है। एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक आग लगने के बाद घरों में फंसे लोगों को प्रशासन की राहत टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है । आग लगे घरों से निकालकर लोग राहत शिविर में पहुंचाए गए हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बाद में आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने जिले के ग्रामीण इलाके में तैनात बीएसएफ के एक दल के ऊपर गोलाबारी की है। बीएसएफ की पोस्ट पर मोर्टार से हमला किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top