विजिलेंस का छापा- खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट

विजिलेंस का छापा- खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट

औरैया। जिला बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए खंड शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन टीम द्वारा कोतवाली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया है।

शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार जैन को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए बिधूना खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन किसी मामले में एक शिक्षक से रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया और खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन के कारनामों की जानकारी दी। खबर मिल रही है कि एंटी करप्शन की टीम के पास इससे पहले भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिश्वतखोरी की शिकायत पहुंची थी।

शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल फैलाते हुए बनाई गई योजना के मुताबिक पीड़ित को खंड शिक्षा अधिकारी के पास उसके द्वारा मांगी गई रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने पीड़ित द्वारा लिए गए नोट लेकर अपनी जेब में रखें वैसे ही पहले से अपनी नजरे जमाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी को दबोच लिया।

रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी के कब्जे से रिश्वत के रूप में लिए गए रुपए भी बरामद किए गए हैं। अरेस्ट किए गए खंड शिक्षा अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम सड़क मार्ग से लेकर कोतवाली ले गई। जहां शिक्षा विभाग के अफसर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया और भ्रष्टाचारियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

epmty
epmty
Top