धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ व चोरी- लोगों में भारी उबाल- दूसरे समुदाय..

धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ व चोरी- लोगों में भारी उबाल- दूसरे समुदाय..

मोदीनगर। डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने के बाद वहां कर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में बुरी तरह से रोष फैल गया। दौड़ धूप करते हुए पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ एवं चोरी करके फरार हुए चोर को दबोच लिया है। चोर के विशेष समुदाय का होने की वजह से लोगों में तनाव बना हुआ है।

बृहस्पतिवार को हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े युवक नीरज शर्मा ने बताया है कि जब वह आज सवेरे के समय पूजा अर्चना करने के लिए डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित धार्मिक स्थल में गया था। जहां पर देखा कि मूर्ति समेत वहां से कई अन्य सामान गायब है। यह देखते ही जब उसने शोर मचाया तो आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भागदौड़ करते हुए चोर की तलाश की।

लोगों ने देखा कि एक युवक थैला लेकर भाग रहा है। मामला संदिग्ध जानकर भीड़ ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। भीड़ ने धुनाई करने के बाद दबोचे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा जब थैले की छानबीन की गई तो उसके भीतर मंदिर से चोरी हुआ सामान निकला। आरोप है कि चोर ने धार्मिक स्थल के अंदर तोड़फोड़ भी की है। पकड़े गए चोर के विशेष समुदाय से जुड़ा होने की वजह से लोगों में भारी गुस्सा है।


जानकारी मिल रही है कि धार्मिक स्थल में चोरी करके भागते समय पकड़ा गया आरोपी पहले भी इसी धार्मिक स्थल में चोरी कर चुका है। पुलिस ने उस समय पकड़कर उसे जेल भेज दिया था।2 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आए चोर ने आज फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि मंदिर में हुई चोरी और तोड़फोड़ के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी समीर निवासी गोविंद पुरी कॉलोनी को गिरफ्तार कर चालान करके जेल भेजा जा रहा है।

epmty
epmty
Top