मुफ्त के खाने को लेकर बवाल- वकीलों होटलकर्मियों में जूतम पैजार

मुफ्त के खाने को लेकर बवाल- वकीलों होटलकर्मियों में जूतम पैजार

गोरखपुर। रेस्टोरेंट पर पहुंचे लोगों ने खुद को वकील बताते हुए खाना पैक करा लिया। तकरीबन चार हजार रुपए का बिल चुकाए बगैर जब खुद को वकील बताने वाले लोग वहां से जाने लगे तो कर्मचारियों के विरोध पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। रेस्टोरेंट कर्मियों ने चार लोगों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया जबकि बाकी बचे लोग मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए चारों लोगों को लेकर थाने चली गई। थाने में वकीलों की तहरीर पर रेस्टोरेंट संचालक एवं कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। लेकिन आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

दरअसल गोरखपुर के पार्क रोड स्थित रंगरेजा रेस्टोरेंट में बीती रात जब ग्राहकों की आवाजाही लगी हुई थी और अनेक लोग रेस्टोरेंट के भीतर बैठकर मंगाए गए खाने का रसास्वादन कर रहे थे तो उसी समय रेस्टोरेंट पर वकील की वेशभूषा में कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने खाना पैक करने को कहा। दिए गए आर्डर के मुताबिक थोड़ी ही देर में रेस्टोरेंट कर्मियों ने पार्सल पैक कर कर ग्राहकों के हाथ में थमा दिया। तकरीबन 4000 रुपए का बिल चुकाए बगैर जब वकील वहां से जाने लगे तो रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने उनका विरोध किया। इस पर वकील बने लोगों ने किसी से कर्मचारी की फोन पर बात कराई जिसने रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी देते हुए मुफ्त में ही खाना देने की बात कही।


इसके बाद भी जब कर्मचारी बगैर पैसे दिए खाना देने पर इनकार पर अड़े रहे तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान बाहर खड़े 5 लोग भी अंदर पहुंच गए और शराब के नशे में धुत सभी लोग कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए खुद को वकील बताकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए 4 लोगों को पकड़ लिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर मिली है। रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि बिना बिल चुकाए वकील खाना लेकर जा रहे थे। जबकि वकीलों का आरोप है कि कर्मचारियों ने उनकी पिटाई की है। तहरीर के आधार पर एसपी सिटी ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

उधर रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि वकीलों की तहरीर पर उनके खिलाफ तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन उनकी तहरीर पर पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। जबकि यह पूरा मामला रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है।

epmty
epmty
Top