नवोदय विद्यालय में बवाल- छात्रों ने जमकर चलाएं पत्थर, लगाई आग

नवोदय विद्यालय में बवाल- छात्रों ने जमकर चलाएं पत्थर, लगाई आग

गोरखपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में भोजन के अलावा अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा। विद्यालय की छत पर चढ़े छात्रों ने पथराव करने के साथ-साथ आगजनी कर दी। पत्थरबाजी की चपेट में आकर स्कूल के दो शिक्षकों को चोट आ गई। बवाल की जानकारी मिलते ही स्कूल में पहुंचे थानेदार एवं तहसीलदार ने हंगामा काट रहे छात्रों को मनाने की कोशिश की। लेकिन वह स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने एवं जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड गए।

गोरखपुर के पीपीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को शुक्रवार की शाम नाश्ता दिया गया था। परंतु रात को भोजन के समय किसी बात को लेकर नाराज हुए छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने हंगामा काट रहे छात्रों को जब समझाने का प्रयास किया तो वह शिक्षकों से ही उलझ गए। इसके बाद बवाल काटते हुए छात्र स्कूल की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव करना शुरू कर दिया। छत पर पड़े पुराने कपड़ों एवं टायर जलाकर आगजनी की गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।


पीपीगंज के अलावा आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तहसीलदार केशव प्रसाद भी थानेदार के साथ छात्रों से बातचीत के लिए आगे बढ़े। लेकिन वह स्कूल के प्रिंसिपल सुरेश चंद को हटाने एवं जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड गए। प्रिंसिपल सुरेश चंद का कहना है कि शाम तक तो सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन अचानक से छात्र उग्र हो गए। उधर छात्रों ने कोई विशेष कारण नहीं होना बताते हुए केवल इतना कहा है कि स्कूल में व्यवस्था ठीक नहीं है। छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल का ट्रांसफर हो गया है, उसके बावजूद वह यहीं पर जमे हुए हैं। जब तक प्रिंसिपल को हटाकर विदा नहीं किया जाता उस समय तक वह शांत नहीं होंगे। छात्रों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी से बात नहीं होगी उस समय तक वह भोजन नहीं करेंगे।

epmty
epmty
Top