बेटी होने से दुखी मां ने उसे रख दिया माइक्रोवेव में - बच्ची की हुई मौत

बेटी होने से दुखी मां ने उसे रख दिया माइक्रोवेव में - बच्ची की हुई मौत

नयी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में माइक्रोवेव ओवन में दो महीने की एक बच्ची मृत पाई गई। बेटी होने से दुखी मां ने ही अपनी बच्ची को माइक्रोवेव में रख दिया था।

दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बनिता मैरी जैकर ने बताया कि पुलिस को करीब शाम पांच बजे अस्पताल से चिराग दिल्ली की दो माह के बच्चे की मौत की सूचना मिली। बच्चे का शव पड़ोसियों को माइक्रोवेव ओवन में मिला था।

ऐसा माना जा रहा है कि शिशु को छिपाने के लिए माइक्रोवेव के अंदर रखा गया था, लेकिन लापता बच्चे की तलाश के दौरान कुछ पड़ोसियों ने शिशु को ओवन के अंदर ढूंढ लिया।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के चिराग इलाके में रहने वाले गुलशन कौशिक की पत्नी डिंपल कौशिक को जनवरी में एक बेटी पैदा हुई थी। डिंपल कौशिक बेटी पैदा होने से दुखी थी। कल उसने अपनी 2 माह की बेटी को माइक्रोवेव में रखकर बंद कर दिया तथा खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया।

उसकी सास ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई, तब डिंपल की सास ने शोर मचाया और पड़ोसियों को बुला लिया। पड़ोसियों ने आकर कमरे का शीशा तोड़कर अंदर देखा तो डिंपल कौशिक एवं उसका 4 साल का बेटा बेहोश पड़े हुए थे, तब बच्ची की तलाश हुई तो मकान की दूसरी मंजिल पर माइक्रोवेव में बच्ची मिल गई। इस दौरान बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बच्ची की मां समेत अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई है।

वार्ता

epmty
epmty
Top