सगे भतीजे की चाचा ने पीट-पीटकर की हत्या- पुलिस ने हिरासत में लेकर...

सगे भतीजे की चाचा ने पीट-पीटकर की हत्या- पुलिस ने हिरासत में लेकर...

रायबरेली। जिले के गुरुबख्शगंज इलाके में नशेड़ी ने अपने नाबालिग भतीजे की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के चन्द्रबल गांव में अनूप कुमार ने तीन वर्षीय मासूम भतीजे की सुबह करीब चार बजे पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया गया कि अनूप नशे का आदी है और मृतक अंकुश (3) की माँ से अक्सर नशे के लिए जबरिया पैसे लेता था। इधर जब बच्चे की माँ ने अनूप को पैसे नही दिए तो उसने आज तड़के उसने भाभी के बगल में सो रहे बच्चे को उठाया और घर के बाहर निकल गया। आरोपी चाचा घर के बाहर बच्चे को ऐसे सूनसान स्थान पर लेकर गया जहाँ नाला बहता है। वहां उसने बच्चे की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना करीब साढ़े सात बजे आज सुबह मिली।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है और अन्य छोटे बच्चों को पहले भी प्रताड़ित कर चुका है।

बच्चे की हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सगे भतीजे की हत्या के आरोपी चाचा अनूप को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top