ट्रक ने मारी कार में टक्कर- दो ने मौके पर ही तोड़ा दम, अन्य भर्ती
आजमगढ़। जनपद के थाना गंभीरपुर इलाके में वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत और तीन लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना इलाके में वाराणसी-आजमगढ़ नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 2 लोगों ने तो मौके पर ही तोड़ दिया और तीन लोग इसमें घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिये चिकित्सायल में एडमिट कराया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये हैं। बताया जा रहा है कि सभी सवार लोग ओबरा में तेरहवीं के कार्यक्रम से लौट रहे थे।
epmty
epmty