ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम, मांग रहे मुआवजा

ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम, मांग रहे मुआवजा

बिजनौर। साइकिल पर सवार होने के बाद अपने गंतव्य की ओर जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले कर कुचल दिया।जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। हाईवे पर शव के रखे होने से जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। तकरीबन 3 घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन माने, तब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बुधवार को हलदौर थाना क्षेत्र के गांव जैनुलाब्दीनपुर निवासी 40 वर्षीय राम रतन सिंह पुत्र नत्थू सिंह साइकिल पर सवार होकर मुरादाबाद मार्ग पर होते हुए अपने गंतव्य पर जा रहा था। गांव पावटी के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने राम रतन की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिवार वालों ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और मृतक के शरीर को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामा काट रहे ग्रामीण फरार हुए ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

जाम लगने की वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने के हरसंभव प्रयास किए। तकरीबन 3 घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर परिवार के लोग माने। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लोग माने। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

epmty
epmty
Top