छात्राओं से छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े-पब्लिक ने एक बदमाश का किया ऐसा हाल

छात्राओं से छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े-पब्लिक ने एक बदमाश का किया ऐसा हाल

अयोध्या। ई-रिक्शा में सवार होकर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही छात्राओं को रोेेकर बाइक सवार तीन युवकों ने पहले तो उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए जमकर अभद्रता की और बाद में एक छात्रा को हाथ पकड़कर रिक्शा से उतार लिया तथा उसे साथ ले जाने की कोशिश की। छात्राओं के शोर-शराबे पर दौड़े आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को दबोच लिया। लेकिन उनमें से दो युवक दो फरार हो गए, परंतु तीसरा नागरिकों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी अच्छी खासी मरम्मत कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को दो छात्राएं ई रिक्शा में सवार होकर स्थानीय एक इंटर कॉलेज में रोजाना की तरह शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही थी। जैसे ही छात्राओं की ई रिक्शा साहबगंज स्थित अंबेडकर तिराहे के समीप पहुंची तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया और उसमें बैठी दोनों छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। छेड़छाड़ की इस घटना में हद तो उस समय हो गई जब एक युवक ने छात्रा को हाथ पकड़कर ई-रिक्शा से नीचे उतार लिया और उसे बाइक पर बैठाकर साथ ले जाने लगा।

इस दौरान हुई हाथापाई में छात्रा के कपड़े भी फट गए। सरे राह छात्राओं के साथ हो रही इस हरकत को देखकर जब आसपास के लोग घेराबंदी करते हुए तीनों को दबोचने के प्रयासों में लगे तो दो युवक तो किसी तरह स्थानीय लोगों को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। लेकिन तीसरा युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसने पिटाई के दौरान की गई पूछताछ में अपना नाम समीर यादव बताया। जबकि उसका असली नाम समीर खान था। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों द्वारा दबोचे गए शोहदे को अपने कब्जे में ले लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम पता सही नहीं बताया। खुद को वजीरगंज का रहने वाला बता रहा युवक नेवादीपुुरा का निवासी निकला। मामले की जानकारी के बाद छात्राओं के मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और फरार हुए दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा खड़ा कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top