रिश्वत के आरोप में गिफ्तार पार्षद सहित तीन लोगों को भेजा जेल

रिश्वत के आरोप में गिफ्तार पार्षद सहित तीन लोगों को भेजा जेल

अलवर। राजस्थान के अलवर में पांच लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार पार्षद सहित तीन आरोपियों को आज आगामी पांच मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद में निविदाओ के वर्क आर्डर जारी करने की एवज में पांच लाख पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए नगर परिषद के पार्षद नरेंद्र मीणा, ठेकेदार रमेश गुप्ता एवं संजीव भार्गव को तीन की एसीबी हिरासत समाप्त होने पर आज एसीबी अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें पांच मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जिनकी भूमिका सामने आएगी, अब अनुसंधान अधिकारी उस पर कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों आरोपियों को नगर परिषद अलवर में विकास कार्यों के लिए ठेकेदारों को दी गई निविदाओं के वर्क आर्डर जारी करने की ऐवज में पांच लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गत 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

epmty
epmty
Top