गन्ने से भरे ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर में तीन की मौत

गन्ने से भरे ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर में तीन की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के गंगापुर-वैजीपुर मार्ग पर एक गन्ने के ट्रक और पिकअप वैन के बीच आमने सामने की भिड़ंत में तीन मजदूरों की मौत हो गयी है और एक घायल हो गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गंगापुर-वैजीपुर मार्ग पर नंदरू मदमहेश्वर के निकट शुक्रवार देर रात हुई इस दुर्घटना में रोहित सुरवासे (28), अक्षय खीरसागर (20) और गणेश शीरसत (30) की मौत हो गयी। रिपोर्ट्स के अनुसार कल रात गंगापुर से आ रहा गन्ने के ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से आमने सामने की भिडंत हो गयी। इस दुर्घटना में पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को गंगापुर में अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए शिवशंकर सांगवी को अस्पताल में भर्ती कराय गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top