कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मचारियो का किडनैप कर मांगी 30लाख की फिरौती

कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मचारियो का किडनैप कर मांगी 30लाख की फिरौती

नई दिल्ली। कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो मुंशी तथा एक गार्ड का किडनैप करने वाले नक्सलवादियों ने तीनों की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की है।‌हालांकि दो कर्मचारी छोड़ दिए गए हैं। लेकिन तीसरे कर्मचारियों को नक्सली अपने साथ जंगल में ले गए हैं।

सोमवार को नक्सलवादियों द्वारा गया में कंस्ट्रक्शन का काम कर रही कंपनी के दो मुंशियों के साथ एक गार्ड का अपहरण कर लिया गया है। रविवार की देर रात किडनैप किए गए तीन कर्मचारियों में से सोमवार की सवेरे दो कर्मचारियों को नक्सलियों द्वारा छोड़ दिया गया है। छोड़ें गए कर्मचारियों के माध्यम से नक्सलियों द्वारा कंपनी के मालिक को संदेश भिजवाते हुए फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपए की डिमांड की गई है। अति नक्सल प्रभावित बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ गांव में अंजाम दी गई किडनैप की इस वारदात में मुक्त किए गए दोनों कर्मचारियों में एक गार्ड तथा एक मुंशी शामिल है। जबकि नक्सलियों द्वारा दूसरे मुंशी शाहबाज खान को अपने साथ जंगल में रखा गया है। नक्सलियों द्वारा धमकी दी गई है कि अगर 24 घंटे के भीतर मांगी गई 30 लूख रुपए की रकम उनके पास तक नहीं पहुंची तो वह किडनैप किये मुंशी शाहबाज खान की हत्या कर देंगे।

epmty
epmty
Top